देवरिया में कई केंद्रों पर नहीं पहुंचे स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों का भी टोटा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हो गयीं। देवरिया जिले में पहले दिन बहुत से केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की कमी रही। कई केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचें। दो केंद्रों पर परीक्षार्थियों को बगैर डेस्क के कुर्सी पर बैठाकर परीक्षा दिलायी गयी। डीएम अमित किशोर और एसपी डा श्रीपति मिश्र ने राजकीय इंका समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सुबह की पॉली में हाईस्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा हुयी। इसमें दो परीक्षार्थी नकल करते हुये पकड़े गये। उन्हें रेस्टीकेट कर दिया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरियाघाट रुद्रपुर, देवरहा बाबा इंटर कालेज देवसिया, महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मी पट्टी समेत आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे। वहीं दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर बाहर से डिमांड किये गये कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे। राजकीय इंटर कालेज देवरिया में 17 कक्ष निरीक्षक मांगे गये थे, इसमें से एक भी नहीं पहुंचे।
राजकीय कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज में एक डीवीआर कंट्रोल रुम से कनेक्ट नहीं हो पाया। जनता इंटर कालेज पुरैनी में एक डीवीआर कनेक्ट नहीं हुआ। प्यारी देवी श्यामलाल इंटर कालेज बलुआ अफगान का डीवीआर कनेक्ट नहीं हुआ। राजकीय इंटर कालेज देवरिया का डीवीआर परिसर में स्थित कंट्रोल रुम से कनेक्ट नहीं हो पाया। इसके चलते कंट्रोल रुम को केंद्र के अंदर के हालात पता नहीं चल पाये।
कुर्सी पर बैठा कर दिलाई परीक्षा
बोर्ड परीक्षा में कई जगहों पर कुर्सी पर बैठा कर परीक्षा दिलायी गयी। धनवती देवी धर्मनाथ इंटर कालेज पिपराघाट में कुर्सी पर बैठकर परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी पड़ी। इन्हें कॉपी लिखने के लिये डेस्क नहीं मिला। इसी तरह बंधूनाथ इंटर कालेज मायापुर इमिलिया में टेंट की कुर्सी पर बैठकर छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
दो परीक्षार्थी रेस्टीकेट
पहली पाली हाईस्कूल हिंदी में दो परीक्षार्थी परीक्षा देते हुये रस्टीकेट कर दिये गये। मणिनाथ इंटर कालेज नोनापार में एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुये पकड़ा। इसी तरह एक अन्य परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया।