भालोटिया में सड़क बनने का रास्ता हुआ साफ

भालोटिया में सड़क बनने का रास्ता हुआ साफ


थोक दवा मंडी भालोटिया मार्केट की सड़क और नाली बनने का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम प्रशासन सड़क को सार्वजनिक मानते हुए निर्माण कार्य कराएगा। नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि एक-दो दिन में निर्माण सामग्री पहुंच जाएगी और 15 दिन के अंदर सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा।


भालोटिया मार्केट पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी है। यहां रोज करोड़ों का कारोबार होता है। लेकिन सड़क और नाली की दुर्दशा से कारोबार प्रभावित होता है। बारिश में तो स्थिति बेहद खराब हो जाती है। दवा व्यापारी पिछले चार वर्षों से लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। पूर्व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह के प्रयास से पिछले साल नगर निगम ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू की। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में भी सड़क निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था। पहले नगर निगम ने खुद सड़क बनाने की जानकारी दी लेकिन बाद में सड़क निर्माण पर खर्च धनराशि दुकानदारों से लेने की बात आई। कुछ दुकानदारों को नोटिस भी भेज दिया गया। इस बीच भालोटिया मार्केट के मालिक कोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने नगर आयुक्त को मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी दी।


निगम के एक्ट में व्यवस्था है कि सार्वजनिक आवाजाही वाले स्थान पर नगर निगम निर्माण कार्य करा सकता है। इसके तहत नगर निगम ने दुकानदारों और मालिक को तीन नोटिस भेजा था। नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद मंगलवार को चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने ठेकेदार दिलीप कुमार जायसवाल को बुलाया और सड़क बनाने पर बात की। चीफ इंजीनियर ने कहा कि सड़क बनाने के दौरान कुछ दूरी पर पाइप डाली जाएगी। इससे भविष्य में यदि बिजली निगम तार डालना चाहेगा तो सड़क तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भालोटिया मार्केट की सीसी सड़क का निर्माण 44.60 लाख रुपये से होगा।


डीएम और अपर नगर आयुक्त से मिलकर दी बधाई


सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने से दवा कारोबारियों में खुशी का माहौल है। दवा विक्रेता संघ के आलोक चौरसिया ने डीएम के.विजयेन्द्र पांडियन और अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा से मिलकर फूल का बुके दिया। श्री चौरसिया ने कहा कि नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि मंगलवार की रात से गिट्टी और बालू गिरने लगेगी।


भालोटिया मार्के