नवरंग’ में बच्‍चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग

नवरंग' में बच्‍चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग


एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगल धूषण का वार्षिकोत्सव 'नवरंग' सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। संयुक्‍त शिक्षा निदेशक योगेेेेन्‍द्र नाथ सिंह ने बतौर मुख्‍य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। इसके बाद धार्मिक समरसता पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस्मत, आयुषी, अनन्या आदि छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर आधारित नृत्य को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण व समाज में नारी की भूमिका को दिखाया गया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नाटक दीपदान के जरिए बच्‍चों ने मेवाड़ के राजपूताना की पृष्‍ठभूमि में   राजकुमार उदय सिंह की रक्षा के लिए धाय मां पन्‍ना के बलिदान का भावमय चित्रण किया। इस प्रस्‍तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया था।